NSA Ajit Doval की सुरक्षा में ऐसी भी क्या चूक हुई, कि बर्खास्त कर दिए 3 कमांडो?

  • 2 years ago
Ajit Doval Security Breach: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) के आवास पर इस साल की शुरुआत में हुई एक सुरक्षा चूक की जांच के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के तीन कमांडो (Commando) को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया, जबकि बल की वीआईपी सुरक्षा यूनिट (VIP Security Unit) के दो वरिष्ठ अधिकारियों (Senior Officers) को हटा दिया गया है। 77 साल के डोभाल को 'जेड प्लस' श्रेणी (Zed Plus Security) की सुरक्षा प्राप्त है। उन्हें सीआईएसएफ की विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) इकाई द्वारा सुरक्षा कवर मुहैया कराया गया है।

Recommended