भोजपुर, 15 अगस्त 2022। आज पूरा देश 76वां स्वतंत्रा दिवस मना रहा है और 75वें वर्षगांठ के अवसर पूरे भारते में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। पूरे देश के लोग अपने घरों के छत पर झंडा लहरा कर आज़ादी का जश्न मना रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्नान पर हर घर तिरंगा का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत शहर की सड़कों से लेकर गांव की गलियों तक हर घर के छतों पर तिरंगा फहरा दिखा। इसी बीच एक तिरंगा उल्टा फहराने के मामला भी सामने आया है। उल्टा तिरंगा फहराने के मामले में ग्रामीणों में काफ़ी रोष है। इसी बीच किसी व्यक्ति ने उल्टा फहरते हुए तिंरगे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Category
🗞
News