Independence Day:भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की ज़रूरत है: Narendra Modi| Red Fort

  • 2 years ago
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई छेड़ने का आह्वान किया और इसे अपनी सांविधानिक और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी बताते हुए इस जंग में देशवासियों का साथ मांगा।
लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दोनों विकृतियों का अगर समय रहते समाधान नहीं किया गया तो यह विकराल रूप ले सकती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘देश के सामने दो बड़ी चुनौतियां हैं। पहली चुनौती है भ्रष्टाचार और दूसरी चुनौती है भाई-भतीजावाद... परिवारवाद।’’

#NarendraModi #IndependenceDay2022 #RedFort #75YearsOfIndependence #IndiaAt75 #15thAugust #76thIndependenceDay #AmritMahotsav #HWNews

Recommended