• 3 years ago
बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने एक वीडियो शेयर किया था. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को पोस्ट करते हुए कई सारे लोग ऐसा आरोप लगा रहे हैं कि नीतीश कुमार के साथ सत्ता में भागीदारी मिलते ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दस लाख रोजगार के अपने चुनावी वादे से मुकर गए हैं. तेजस्वी के हवाले से ऐसा कहा जा रहा है कि वो इस वादे को तब पूरा करेंगे जब मुख्यमंत्री बनेंगे, अभी तो वो सिर्फ उपमुख्यमंत्री हैं. दरअसल, तेजस्वी यादव ने साल 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले राजद की सरकार बनने पर लोगों को दस लाख नौकरियां देने का वादा किया था. अब इसी वादे को लेकर उन्हें घेरा जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में वो कहते दिखते हैं, “तो आप ये कह सकते हैं कि वो दस लाख का जो वादा हमने किया था, उस कमिटमेंट को हम लोग पूरा करेंगे. और जो वादा जब दस लाख का हमने किया था तो बोला था जब मुख्यमंत्री बनेंगे, तब करेंगे. अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं."

#FactCheck #GirirajSingh #TejashwiYadav #NitishKumar #BiharPolitics #NarendraModi #BJP #JDU #RJD #HWNews

Category

🗞
News

Recommended