Himachal News: स्वां नदी में नहाने उतरे दो छात्रों की डूबने से मौत | Una News

  • 2 years ago


#HimanchalNews #UnaNews #SwanRiver

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। स्वां नदी में नहाने उतरे दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मृतकों की पहचान जतिन पुत्र सतपाल और साहिल पुत्र विभीषण निवासी भदसाली के रूप में हुई है। दोनों कक्षा 12वीं के छात्र थे। दोनों जिम में कसरत करने गए थे। जिम से लौटते हुए नदी में नहाने उतर गए।