Man Died In School Due To Electrocution In Panipat|करंट लगने से मौत समेत हरियाणा की खबरें|Haryana

  • 2 years ago
#Panipat #DriverDied #Flag
Panipat शहर के ansal sushant city स्थित एक Private School में बड़ा हादसा हो गया। स्कूल परिसर में Flag के लिए पाइप लगा रहे School के Driver की Electrocution लगने मौत हो गई। दरअसल, हर घर तिरंगा मुहिम के तहत स्कूल में भी राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए शुक्रवार को ड्राइवर यह लोहे की पाइप लगा रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार हाई वोल्टेज तारों से पाइप टच हो गया। जिससे उससे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Recommended