New Hyundai Tucson Hindi Review | जानें क्या है नया | परफॉर्मेंस, एडीएएस लेवल-2, कम्फर्ट व फीचर्स

  • 2 years ago
New Hyundai Tucson Review in Hindi by Promeet Ghosh. यह प्रीमियम एसयूवी अपने चौथे जनरेशन में है और नए डिजाईन व फीचर्स के साथ आई है. इसके साथ ही इसके इंजन में भी बदलाव किये गये हैं और यह पेट्रोल व डीजल इंजन विकल्प में वैकल्पिक आल व्हील ड्राइव के साथ उपलब्ध है. हुंडई टक्सन भारत में कंपनी की पहली मॉडल है जिसे लेवल-2 एडीएएस के साथ लाया गया है.

#HyundaiTucson #NextDrivesNow #Tucson #Leve2ADAS