VIDISHA: जंगल में लकड़ी काट रहे आदिवासियों पर वनकर्मियों ने की फायरिंग, एक की मौत

  • 2 years ago
VIDISHA. विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश में जमकर जश्न मनाया गया...इस मौके पर इंदौर में तो जनसैलाब उमड़ पड़ा...करीब एक लाख ज्यादा आदिवासी मौजूद रहे...इस कार्यक्रम के चंद घंटों बाद ही इंदौर से करीब 250 किलोमीटर दूर विदिशा के लटेरी के जंगल में वन विभाग की गोली से एक आदिवासी युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं.... वन विभाग इन्हें लकड़ी चोर बताते हुए आत्मरक्षा में गोली चलाने की बात कह रहा है, जबकि घायल लकड़ी काटकर ले जाते समय वन विभाग द्वारा गोली मारने की बात कह रहे हैं उधर, गृहमंत्री ने जिम्मेदार अधिकारी को सस्पेंड करते हुए मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए और घायलों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की है... घटना के बाद कलेक्टर और SP लटेरी पहुंचे हैं...मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। उधर, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ ने घटना की निंदा की है...


#VidishaNews #WorldTribalDay #MadhyaPradesh #Leteri #ForestDepartmentBullet #ChiefMinisterShivrajSinghChouhan