• 3 years ago
आंख से जुड़ी ज्यादातर समस्याएं बढ़ती उम्र के साथ देखने को मिलती हैं। हालांकि आज के समय में खानपान से जुड़ी गड़बड़ी और भागदौड़ भरी जीवनशैली के कारण आंखों की समस्याएं कम उम्र के लोगों में भी देखी जा रही हैं। आंख से जुड़ी समस्या जैसे आंख की रोशनी कम होना, आंख में दर्द और इन्फेक्शन, कॉर्निया में दिक्कत आदि अब कम उम्र के लोगों में भी हो रही है। उम्र से जुड़ी आंखों की एक समस्या है आंख में जाला पड़ना। आंख का जाला वैसे तो बढ़ती उम्र के कारण होने वाली समस्या है, लेकिन कुछ कारणों से कम उम्र के लोगों में भी यह समस्या देखने को मिलती है। आंख का जाला एक ऐसी समस्या है, जिसकी वजह से आंख की रोशनी कमजोर हो जाती है और देखने में परेशानी होती है।

Most of the eye problems are seen with increasing age. However, in today's time, eye problems are also being seen in younger people due to food related disturbances and hectic lifestyle. Problems related to the eyes such as loss of eyesight, eye pain and infection, problems in the cornea, etc., are now happening even in young people. One of the eye problems associated with age is the twitching of the eye. Although eye twitch is a problem due to increasing age, but due to some reasons, this problem is also seen in younger people. The plexus of the eye is such a problem, due to which the eyesight becomes weak and there is trouble in seeing.

#AankhonMeJala

Category

🗞
News

Recommended