जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'गुड लक जैरी' (Good Luck Jerry) हाल ही में रिलीज हुई है. जिसे दर्शकों की तरफ से पॉजीटिव रिएक्शन मिला है. वहीं, अब फैंस को एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों का इंतजार है. लेकिन फिलहाल जान्हवी अपने दिए एक बयान की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसी उनकी दिवंगत मां और कमाल की अदाकारा श्रीदेवी ने बहुत समय पहले ही ऐसी भविष्यवाणी (Sridevi prediction) कर दी थी, जो अब सच साबित हो रही है. वहीं, जान्हवी ने श्रीदेवी (Sridevi on Janhvi Kapoor career) के उस बयान के बारे में भी बताया, जिसके चलते उन पर करियर में सक्सेस हासिल करने का दबाव भी है. तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं.
#JanhviKapoor #Sridevi #JanhviKapoorSridevi #JanhviKapoorSrideviInterview #JanhviKapoorMovie
#JanhviKapoor #Sridevi #JanhviKapoorSridevi #JanhviKapoorSrideviInterview #JanhviKapoorMovie
Category
✨
People