• 2 years ago
Priyanka Chopra celebrated her 40th birthday on 18 July. New pictures of birthday celebrations celebrated in a special way are being seen on social media. In the past, Nick Jonas shared pictures with his wife in a romantic style, so now Nick's fan page has shared a video which is going viral on the internet. While Priyanka is seen in a fun-filled style in this video, Nick is seen dancing with his mother-in-law Madhu Chopra.

प्रियंका चोपड़ा ने 18 जुलाई में अपना 40वां बर्थडे मनाया. खास अंदाज में मनाए गए बर्थडे सेलिब्रेशन की आए दिन नई-नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं. पिछले दिनों निक जोनास ने अपनी वाइफी के साथ रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें शेयर की थीं तो अब निक के फैन पेज ने एक वीडियो शेयर किया है जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रियंका जहां मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही हैं वहीं निक अपनी सासू मां मधु चोपड़ा के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं.

#PriyankaChopra #NickJonas

Recommended