82 वर्षीय मां और 85 वर्षीय पिता को लेकर देवघर के लिए रवाना हुए बेटे,लोगों ने कहा- भगवान श्रवण का रूप

  • 2 years ago
पूर्णिया, 4 अगस्त 2022। सावन के महीने में शिव भक्तों का बाबा बैद्यनाथ दाम में द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक के लिए भीड़ उमड़ रही है। सावन की तृतीय सोमवारी में हज़ारों की तादाद में शिवभक्त जलाभिषेक के लिए देवघर रवाना हुए। प्रदेश के विभिन्न राज्यों से देवघर रवाना होने की दिलचस्प खबरें सामने आ रही है। इसी कड़ी में पूर्णिया जिला के रिकाबगंज (नगर थाना क्षेत्र) के रहने वाले चंदन (श्रवण कुमार) और उनके भाई सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल चंदन कुमार अपने भाइयों की मदद से माता-पिता को कंधों पर लिए कांवर में बिठाकर तीर्थ कराने का संकल्प लिए बैद्यनाथ धाम के सफ़र पर निकले हैं।

Recommended