Navratri 2022: क्या अब गरबा के पास पर लगेगा 18% GST, जानें क्या है पूरा मामले

  • 2 years ago
गरबा गुजरात (Garba Gujarat) की संस्कृति मानी जाती है... इसका आयोजन भी ज्यादातर गुजरात के आस-पास राज्यों में देखने को मिलता है... इसका आयोजन नवरात्रि (Navratri) के मौके पर किया जाता है... लेकिन गरबा प्रेमियों के लिये इस बार गरबा खेलना और उसमें हिस्सा लेना थोड़ा महंगा पड़ने वाला है... सरकार ने इसके पास पर जीएसटी (GST On Garba Pass) लगाने का फैसला किया है... जानिए क्या है पूरा मामला