RAIPUR: ||CM|| भूपेश बघेल का बीजेपी पर तंज, बोले- बीजेपी को सपने में भी पैसा ही दिखता है

  • 2 years ago
RAIPUR. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने ईडी (ED) की कार्रवाई और राज्य में ट्रांसफर नीति पर बीजेपी (BJP) पर तंज कसा है....सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी को रात में भी पैसा दिखाई देता है...सपने में भी पैसा दिखाई देता है.... ईडी की छापामार कार्यवाही को सीएम ने कांग्रेस (Congress) को बदनाम करने की कोशिश बताया है...दरअसल विपक्ष ने तबादला नीति (Transfer Policy ) को पैसा कमाने का जरिया बताया था...इस पर सीएम ने टिप्पणी की है...सीएम ने कहा- ट्रांसफर पैसा कमाने का जरिया है या व्यवस्था सुधारने का..? पंद्रह साल तक क्या कर रहे थे ये लोग..? ये पंद्रह साल वही करते रहे...जो यह करते रहे वही बता रहे हैं....