BHOPAL:सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह पर उठाए सवाल, दिग्विजय ने भी कसा तंज; जानें पूरा मामला

  • 2 years ago
BHOPAL. जिला पंचायत चुनाव (Zila Panchayat elections) की प्रक्रिया के दौरान कल राजधानी में सियासी ड्रामा हाई रहा..इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (former Chief Minister Digvijay Singh) की पुलिस वालों से बहस हो गई थी..पुलिस वाले दिग्विजय सिंह को धक्का देते हुए नजर आए थे...इस सियासी हंगामे पर काफी सवाल भी उठाए गए... मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने भी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दिग्विजय सिंह को घेरा है...उन्होंने दिग्वजिय सिंह से कहा कि आपको यह शोभा देता है क्या? आपने पुलिस (Police) वालों का कॉलर पकड़ा... हालांकि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज के इस बयान का फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया...लेकिन उन्होंने कलेक्ट्रेट में हुए हंगामे की तस्वीर ट्वीट कर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा...दिग्विजय सिंह ने लिखा- जितने भी डायरेक्ट चुनाव हुए कांग्रेस जीती..जितने भी इनडायरेक्ट चुनाव हुए उसमें पैसा, प्रशासन व पुलिस के दम पर बीजेपी जीती....

Recommended