लिवर में एक्स्ट्रा फैट जमा हो जाता है, तो इस स्थिति को फैटी लिवर कहा जाता है। फैटी लिवर की समस्या पुरुषों और महिलाओं दोनों को हो सकती है। उल्टी महसूस होना, भूख न लगना, कमजोरी, थकान, वजन घटना, पाचन में गड़बड़ी फैटी लिवर के लक्षण होते हैं। जब लिवर के सेल्स में फैट जमने लगता है, तो वो धीरे-धीरे फैटी लिवर में बदल जाती हैं। खराब खान-पान लिवर को सबसे अधिक डैमेज कर सकता है। लिवर से जुड़ी कई बीमारियों से लोग परेशान हैं, लेकिन इसमें फैटी लिवर बेहद आम है। ऐसे में अकसर लोगों के मन में सवाल आता है कि फैटी लिवर में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?
#FattyLiver #RiceInFattyLiver #CanWeEatRiceInFattyLiver
#FattyLiver #RiceInFattyLiver #CanWeEatRiceInFattyLiver
Category
🛠️
Lifestyle