RATLAM: एक वोट से जीती बीजेपी की ||candidate||, जयस-कांग्रेस ने लगाया मनमानी का आरोप

  • 2 years ago
रतलाम(Ratlam) जिला पंचायत चुनाव(Panchayat Elections) के रिजल्ट(Result) में देरी होने से कांग्रेसियों(Congress Workers) ने हंगामा कर दिया...इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रशासन(administration) पर मिलीभगत का आरोप लगाया...कांग्रेस(Congress) कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए बेरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की... हांलाकि भारी पुलिस मौजूद होने से कांग्रेस कार्यकर्ता कामयाब नहीं हो पाए...हंगामे के एक घंटे बाद प्रशासन ने चुनाव परिणाम घोषित कर दिए....कुल 16 मतों में 3 मत निरस्त हो गए... ऐसे में 13 मतों में से 7 मत बीजेपी की लाला बाई को तो कांग्रेस व जयस के गठबंधन से सामने खड़ी रुक्मण मालवीय को 6 मत मिले...ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी की एक वोट से जीत हो गई...चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जयस ने अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया...
#MadhyaPradeshNews #HindiNews #RatlamNews #PanchayatElections #RatlamZilaPanchayatElections #Congress #Workers #Ruckus #Police