KARNATAKA: मुस्लिम संगठन खोलेंगे अपने कॉलेज, यहां नहीं होगी हिजाब पहनने पर पाबंदी!

  • 2 years ago
KARNATAKA. यहां विधानसभा चुनाव से पहले फिर से हिजाब विवाद (Hijab Controversy) बढ़ता हुआ नजर आ रहा है...वजह, कई जिलों के मुस्लिम संगठनों (Muslim Organizations) ने राज्य में 13 नए निजी कॉलेज (Private Colleges) खोलने के आवेदन (Applications) दिए हैं... जाहिर है इन कॉलेजों में हिजाब पर बैन नहीं होगा...आपको बता दें की इससे पहले मुस्लिम संगठनों की तरफ से प्राइवेट कॉलेज खोलने के इतने आवेदन नहीं आए...पिछले 5 सालों में तो किसी संगठन ने एक भी आवेदन नहीं किया...इन संगठनों का कहना है कि ये वे कॉलेज होंगे जहां हिजाब पर प्रतिबंध (Ban) नहीं होगा...दरअसल कर्नाटक (Karnataka) के सरकारी कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध है और इस प्रतिबंध को वापस लेने की अर्जी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) भी खारिज कर चुका है...