रेलवे भर्ती घोटाला में Lalu Yadav के ओएसडी गिरफ्तार, जानिए कौन हैं Bhola Yadav?

  • 2 years ago
Bhola Yadav arrested: लालू यादव (Lalu Yadav) के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव को सीबीआई रेलवे भर्ती घोटाले (Railway Recruitment Scam) मामले में गिरफ्तार कर लिया है... साल 2004 -09 के दौरान यूपीए-1 की सरकार (UPA-1 Government) में लालू यादव रेल मंत्री थे... इस दौरान भोला यादव, लालू के ओएसडी (OSD) यानी विशेष कार्य अधिकारी हुआ करते थे... सीबीआई को शक है कि भोला यादव ही इस पूरे घोटाले के मास्टरमाइंड हैं... रेलवे भर्ती मामले में 13 साल बाद पहली गिरफ्तारी हुई है... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कौन है भोला यादव और क्या है पूरा मामला