किंग खान की फिल्म 'पठान' (Pathaan)की इन दिनों जोरों- शोरों से चर्चा हो रही है, हर किसी के दिल में बिन फिल्म देखे उसके लिए क्रेज बना हुआ है, फिल्म की कई सारी तस्वीर और वीडियो वायरल हो चुके हैं, जो फैंस को काफी पंसद भी आए हैं. वहीं फिल्म से किंग खान के लुक की तो झलक लोगों को कई बार मिल चुकी है. लेकिन फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)की झलक अब लोगों के सामने आई है. एक्ट्रेस को देखने के बाद फैंस के दिल में फिल्म को लेकर और भी बेचैनी बढ़ गई है. इससे पहले भी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)और शाहरुख खान एक साथ काम कर चुके हैं. इनकी जोड़ी पर्दे पर काफी पसंद भी की जाती है.
#DeepikaPadukone #ShahrukhKhan #Pathan #DeepikaLookPathaan #ShahrukhKhanUpcomingFilm #BollywoodNews
#DeepikaPadukone #ShahrukhKhan #Pathan #DeepikaLookPathaan #ShahrukhKhanUpcomingFilm #BollywoodNews
Category
🗞
News