Governor Post in 100 Crore: CBI ने शातिर ठगों के गिरोह का किया भंडाफोड़ | वनइंडिया हिंदी *News

  • 2 years ago
देश की संसद (Parliament) का उच्च सदन राज्यसभा (Rajya Sabha) और राज्यपाल (Governor) के जिस संवैधानिक पद (constitutional post) पर पहुंचने और उस पर आसीन हो पाने में, जिन जन-प्रतिनिधियों और विशिष्ट लोगों की ज़िंदगी के कई दशक खप जाया करते हैं, वो पद पैसों में बिकने की एक ऐसी चर्चा उठ खड़ी हुई, जिसने सबको हक्का-बक्का कर दिया। मामाल धोखाधड़ी, जालसाज़ी और ठगी से जुड़ा है। जिसका भंडाफोड़ किया है सीबीआई (CBI) ने। सीबीआई ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह (interstate gang) का भंडाफोड़ किया है, जो राज्यसभा सीट (Rajya Sabha Seat) और राज्यपाल पद (Governor Post) दिलाने के झूठे वादे को लेकर लोगों से कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये की ठगी करने की कोशिश में था। लेकिन इससे पहले कि ये शातिर ठग अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते, सीबीआई ने छापेमारी करते हुए इस ठग गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

#GovernorPostIn100crore #RajyaSabhaSeatIn100crore #CBIBustRacket

CBI, Rajya Sabha, Governor, CBI Busts Racket, Rajya Sabha Seat, Governor Post, Rajya Sabha Seat For 100 Crore, Governor Post in 100 crore, Rajya Sabha Seat in 100 crore, Karnataka resident Ravindra Vithal Naik, Mahendra Pal Arora and Abhishek Boora, Maharashtra resident Karmalakar Premkumar Bandgar, राज्यपाल, राज्यसभा, सीबीआई, सीबीआई न्यूज, राज्यसभा की सीट 100 करोड़ में, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़