बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) अक्सर अपनी फिल्मों की वजह से तो चर्चा में रहते ही हैं. लेकिन मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Salman Khan Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद से वो खुद को मिली धमकी के चलते सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान और उनकी पिता सलीम खान को बीते जून के महीने में जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि खुद की रक्षा के लिए सलमान ने बंदूक के लाइसेंस (Salman applies for gun license) के लिए अप्लाई किया है. जिसके बाद से लोगों का कहना है कि इस तरह से सलमान जेल जाने की राह पर हैं. ये पूरा मामला हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.
#SalmanKhan #SalmanKhanGunLicence #SalmanKhanDeathThreat #GunLicenceSalmanKhan
#SalmanKhan #SalmanKhanGunLicence #SalmanKhanDeathThreat #GunLicenceSalmanKhan
Category
✨
People