Deepesh Bhan 1 Show के लिए लेते है इतनी Fees,कीमत कर देगी हैरान | Boldsky

  • 2 years ago
छोटे पर्दे के लोकप्रिय कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर है' में मलखान सिंह का किरदार निभाने वाले दीपेश भान का निधन हो गया है। प्राप्त के मुताबिक, दीपेश भान शनिवार की सुबह क्रिकेट खेलते वक्त ग्राउंड पर ही गिर पड़े थे। उनकी नाक से खून बह रहा था। ग्राउंड पर मौजूद लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि दीपेश अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते थे और वह शनिवार को जिम से आने के बाद क्रिकेट खेलने गए थे।बता दें कि अभिनेता पिछले सात वर्ष से मलखान सिंह बनकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे और वह इसके लिए 25 हजार रुपये की फीस लेते थे।

Deepesh Bhan, who played Malkhan Singh in the popular small screen comedy show 'Bhabi Ji Ghar Par Hai', has passed away. According to reports, Deepesh Bhan had fallen on the ground while playing cricket on Saturday morning. His nose was bleeding. The people on the ground immediately took him to the hospital. Where the doctor declared him brought dead. Let us tell you that Dipesh used to pay a lot of attention to his fitness and he went to play cricket after coming from the gym on Saturday. Used to take fees.

#DeepeshBhan

Recommended