जिले से 414 नागरिक करेंगे तीर्थ यात्रा

  • 2 years ago
टोंक. राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत इस वर्ष जिले के 414 नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। इसके लिए बुधवार को जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से हवाई यात्रा के लिए 41 एवं रेल यात्रा के लिए 373 नागरिकों का चयन किया।