Amritsar: Attari border के पास पुलिस और गैंगस्टरों की मुठभेड़, 4 मारे गए

  • 2 years ago
मूसेवाला हत्याकांड मामले के आरोपी शूटर्स के साथ पंजाब में अमृतसर में पुलिस की मुठभेड़ हुई...अमृतसर में अटारी बॉर्डर के पास चिचा भकना गांव में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच रुर रुक कर 100 राउंड की फायरिंग हुई 2 किलोमीटर के इलाके में हुई इस फायरिंग में 2 गैंगस्टर मनप्रीत मन्नू, जगरुप रूपा से मुठभेड़ हुई हैं ...100 राउंड से ज्यादा की फायरिंग में एक गैंगस्टर जगरूप रूपा मारा गया...तो वहीं दोनों तरफ से हो रही फायरिंग में एक कैमरामैन भी घायल हो गया...

Recommended