MP: 4 नगर निगमों में BJP ने लहराया परचम, 3 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त; सिंगरौली में खुला आप का खाता

  • 2 years ago
MP. प्रदेश में शहर सरकार (City Government) के नतीजों (Result) में बीजेपी ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है...फिलहाल 4 निगमों में बीजेपी (BJP) ने जीत का परचम लहराया है और 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है...बीजेपी ने सागर, बुरहानपुर, खंडवा, सतना निगम पर कब्जा जमा लिया है... वहीं कांग्रेस (Congress) फिलहाल 3 सीटों पर आगे चल रही है...कांग्रेस को जबलपुर, छिंदवाड़ा और ग्वालियर में लीड मिली है...उधर प्रदेश में आप (AAP) का खाता भी खुल गया है....सिंगरौली (Singrauli) से आप प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने 9352 वोटों से जीत दर्ज की है....बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma ) ने इस जीत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता को को बधाई दी है...