ITARSI: मूसलाधार बारिश से || Itarsi-Betul Railway Track || पानी में डूबा, ट्रेनों के रूट हुए डायवर्ट

  • 2 years ago
ITARSI. तेज बारिश (Rain) से इटारसी-बैतूल रेलवे सेक्शन (Itarsi-Betul Railway Section) के डाउन ट्रैक पर यातायात (Traffic) ठप हो गया... कई जगह रेलवे ट्रैक (Railway Track) पानी मे डूब गए तो केसला रेलवे स्टेशन (Kesla Railway Station) के पास डाउन ट्रैक पर पानी भर गया...मूसलाधार बारिश के बाद पानी का बहाव इतना तेज था कि ट्रैक पर कई जगह गिट्‌टी और मिट्‌टी भी बह गई...फिलहाल नागपुर (Nagpur) जाने वाली दो ट्रेनों को खंडवा भुसावल रूट से डायवर्ट (Diverted) कर चलाया जा रहा है...उधर रेलवे ट्रैक क्लियर करने टीम मौके पर पहुंची है... टीम पानी का बहाव कम करने का इंतजार कर रही है...