लोकसभा सचिवालय ने जारी की असंसदीय शब्दों की लिस्ट, भड़क उठा विपक्ष

  • 2 years ago
संसद का मॉनसून (Monsoon Session Of Parliament) सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है... इससे पहले लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) द्वारा संसदीय और असंसदीय शब्दों की एक बुकलेट जारी की गई है... इस बुकलेट में ‘जुमलाजीवी’, ‘बाल बुद्धि’, ‘कोविड स्प्रेडर’, जयचंद और ‘स्नूपगेट’ जैसे कई शब्दों को असंसदीय भाषा करार दिया गया है.... इस बुकलेट के जारी होने के बाद विपक्ष के नेताओं ने इसे अनावश्यक बताया है.... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में किसने क्या कहा है, और क्या हैं इससे जुड़े नियम

Category

🗞
News

Recommended