सारा अली खान और कार्तिक आर्यन (Sara Ali Khan Kartik Aaryan Relationship)की जोड़ी एक समय खूब पॉपुलर हुई थी. दोनों को एक साथ अक्सर देखा जाता था. क्योंकि वो एक साथ एक फिल्म का हिस्सा थे. कुछ समय बाद इनके अफेयर को लेकर खबर आने लगी कि ये एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि किसी ने कुछ खुलकर नहीं कबूला. लेकिन इनका प्यार दुनिया से नहीं छिपा हर स्टार की तरह इनकी भी डेटिंग की खबर कंफर्म हो गई. हालांकि बाद में दोनों किसी कारणवश अलग हो गए और दोनों की राहे हमेशा के लिए जुदा हो गई. खबर तो यहां तक आई थी कि सारा और कार्तिक का रिश्ता सारा की मां को मंजूर नहीं था, जिसके चलते दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. लेकिन इस खबर की कभी पुष्टि नहीं हुई है. वहीं करण जौहर ने कुछ समय पहले इस एक्स कपल की डेटिंग की खबर को कंफर्म कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
#SaraAliKhanKartikAaryan #SaraKartikAaryanRelationship #SaraKartikBreakUp #SaraKartikKoffeeWithKaran
#SaraAliKhanKartikAaryan #SaraKartikAaryanRelationship #SaraKartikBreakUp #SaraKartikKoffeeWithKaran
Category
✨
People