ममता पर पीएम मोदी का इशारों - इशारों में तंज, कहा -'मां काली का आशीर्वाद भारत के साथ'

  • 2 years ago
पिछले कुछ समय से मां काली को लेकर देशभर में राजनीति हो रही है...मां काली विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सब कुछ मां की चेतना से ही व्याप्त है... मां काली का आशीर्वाद हमेशा देश के साथ है... दरअसल, पीएम मोदी रविवार को स्वामी आत्मस्थानंद के शताब्दी समारोह को संबोधित कर रहे थे...इस दौरान उन्होंने मां काली को लेकर भी चर्चा की...

Recommended