• 3 years ago
सनातन धर्म में एकादशी का बहुत महत्व होता है. ये आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पड़ती हैं. इस दिन से भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा में चले जाते हैं. इस बार देवशयनी एकादशी (devshayani ekadashi 2022) 10 जुलाई को पड़ रही है. इस एकादशी को हरिशयनी एकादशी (harishayani ekadashi 2022) के नाम से भी जाना जाता है. तो, चलिए इस दिन का व्रत रखने से पहले शुभ योग में इसकी कथा पढ़ लें.
 
#DevshayaniEkadashi2022 #DevshayaniEkadashi2022ShubhYog #DevshayaniEkadashi2022Katha

Recommended