कट्टरता फैलाने का फंड कहां से आता है ? चंदे की गुल्लक का कराची कनेक्शन ! | Ghanti Bajao

  • 2 years ago
जिस तरह कट्टर सोच के बीज को खाद पानी देकर वट वृक्ष बनाने की तैयारी है, पूरे देश के लिए बहुत बड़ी चिंता की बात है. कौन हैं वो लोग जो भारत में ISIS और तालिबान के तौर तरीकों के हिमायती है. हद तो ये कि आप की जेब से जो पैसा इंसानियत के लिए निकलता है क्या आपको मालूम है उसका इस्तेमाल भी कट्टरपंथ को बढ़ावा देने के लिए हो सकता है. भारत के मुस्लिम जो पैसा भलाई के लिए खर्च करते हैं क्या उसी पैसे से पाकिस्तान भारत के खिलाफ साजिशें रचता है? सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के मामले में जिस दावत ए इस्लामी संगठन का नाम आया. उसकी गुल्लक शहर-शहर दिखाई दे रही है. देखिए abp news के खास शो Ghanti Bajao में.