घर में लड्डू गोपाल की सेवा के दौरान इन नियमों में चूक खड़ा कर सकती है समस्याओं का पहाड़

  • 2 years ago
Rules For keeping Laddu Gopal: अक्सर लोग अपने घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति रखते हैं और उनकी पूजा करते हैं. लेकिन लड्डू गोपाल को रखने से पहले कुछ नियमों को जान लेना बेहद जरूरी है. लड्डू गोपाल की सेवा के समय इन नियमों का पालन शास्त्रों में अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि किन नियमों और तरीकों के साथ रोजाना लड्डू गोपाल की सेवा की जानी चाहिए.  
 
#NNShraddha #NewsNationShraddha #LadduGopal #LadduGopalKeepingRules