Udaipur Case : Accused Gaus Muhammad's Pakistani connection came to the fore, see full report

  • 2 years ago
इससे पहले आज सीएम गहलोत ने उदयपुर की घटना पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, "पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है. दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है. इस घटना में मुकदमा UAPA के तहत दर्ज किया गया है इसलिए अब आगे की जांच NIA द्वारा की जाएगी जिसमें राजस्थान ATS पूर्ण सहयोग करेगी. पुलिस एवं प्रशासन पूरे राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं उपद्रव करने के प्रयासों पर सख्ती से कार्रवाई करें. #KanhaiyaLal #UdaipurNews #TailorKanhaiyaLal #Rajasthan #UdaipurCase #UdaipurMurderCase #NupurSharma #ProphetMuhammad #NupurSharma #BharatiyaJanataParty #ProphetMuhammadRow #UdaipurPolice #NarendraModi #NaveenJindal #AsaduddinOwaisi #उदयपुर

Recommended