JHABUA: दो लड़कियों ने थाने पहुंचकर की पति-पत्नी का सर्टिफिकेट देने की मांग, जानें पूरा मामला

  • 2 years ago
JHABUA. यहां से हैरान करने वाला मामला ( Case) सामने आया है...यहां दो लड़कियों ने थाने पहुंचकर पुलिस (Police) के सामने अजीबोगरीब मांग (Demand) रख दी...खबर के मुताबिक दोनों ही लड़कियां (Girls) पिछले 1 साल से पति-पत्नि (Husband and Wife) के तौर पर एक साथ रह रहीं थी...और वो दोनों हमेशा इसी तरह से साथ रहना चाहती हैं...दोनों ने पुलिस से कहा कि पति-पत्नि के रूप में उन्हें सर्टिफिकेट (Certificate) दे दिया जाए..जिससे उन्हें साथ रहने में कोई परेशानी ना हो...पुलिस ने उनकी यह मांग खारिज करते हुए कहा कि सर्टिफिकेट देना हमारा काम नहीं है...पुलिस ने उनके परिजनों को भी थाने बुलाया..और समझाइश देकर परिजनों (Family) के साथ लड़कियों को भेज दिया...