MUMBAI: एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों के साथ दिखाई ताकत, उद्धव सरकार का गिरना लगभग तय!

  • 2 years ago
MUMBAI. महाराष्ट्र (Maharashtra) में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार का गिरना अब लगभग तय हो गया है...गुवाहाटी (Guwahati) में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने 42 शिवसेना (Shiv Sena) और 7 निर्दलीय विधायकों (Independent MLA) के साथ तस्वीर जारी कर ताकत दिखाई है...आपको बता दें कि उद्धव सरकार गिराने के लिए शिंदे को सिर्फ 37 शिवसेना विधायकों की जरूरत थी...शक्ति प्रर्दशन (Shakti Pradshan) के साथ ही महाराष्ट्र बीजेपी (Maharashtra BJP) की बैठक शुरू हो गई है...सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने शिंदे को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल (Maharashtra Cabinet) में 8 कैबिनेट रैंक (Cabinet Rank) के साथ ही 5 राज्य मंत्री रैंक (Minister of State rank) का भी ऑफर दिया है...उधर शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) का कहना है कि उनके विधायकों का अपहरण (Kidnapping) किया गया है...इससे पहले,​​​ बागी नेता एकनाथ शिंदे ने एक चिट्ठी (Letter) शेयर की है....चिट्ठी में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray ) को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि - शिवसेना विधायकों के लिए आपका दरवाजा हमेशा बंद रहता था... आप इन विधायकों की सुनते नहीं थे... वहीं शिंदे हमेशा विधायकों की सुनते थे और आगे भी सुनेंगे....