जीवन में कभी न अपनाएं इन लोगों का साथ, धोना पड़ता है जिंदगी से हाथ

  • 2 years ago
आचार्य चाणक्य (acharya chanakya) ने अपनी नीतियों में जीवन जीने के कई तरीके बताएं हैं. इसी सुखी जीवन को लेकर आचार्य चाणक्य ने कुछ नीतियां और अनुमोल विचार व्यक्ति किए हैं. आचार्य चाणक्य (Chanakya Niti) के इसी विचारों में से एक विचार का विश्लेषण करेंगे. चाणक्य के अनुसार कुछ लोगों को लेकर जीवन में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि ये लोग हमारे जीवन को दुखों से भर देते हैं.
 
#ChanakyaNiti #ChanakyaNitiLifeLessons #ChanakyaNitiBadPeople #NewsNationShraddha