Agnipath Notification : Agniveer Scheme के खिलाफ Bharat Bandh के लिए Youth को किसने भड़काया?

  • 2 years ago
हिंसक आंदोलनों के जरिए करीब एक हजार करोड़ से भी ज्यादा की सरकारी संपत्ति का नुकसान और भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ एक जुट विपक्ष के विरोध के बावजूद ये साफ है कि न तो सरकार और न ही सेना 'अग्निपथ' पर अपने कदम पीछे खींचने वाली है. भारत बंद के दौरान 500 से भी ज्यादा ट्रेनों के ठप होने के दौरान ही सेना की ओर से भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. साथ ही ये भी बताया गया है कि भर्ती की पूरी प्रक्रिया क्या है, उसके लिए योग्यता क्या है और कैसे अग्निपथ स्कीम के जरिए सेना में अग्निवीरों की भर्ती होगी. अग्निपथ स्कीम के बारे में अभी तक क्या-क्या पता है, घोषणा के बाद से ही योजना में क्या-क्या बदला है और नोटिफिकेशन के बाद कब से शुरू होगी ये भर्ती प्रक्रिया, सब जानिए इस वीडियो में.