पुजारी ने मंत्रोचार के बीच कराई शादी, मौलवी ने पढ़ा निकाह

  • 2 years ago
गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल किनारे महंत दिग्विजयनाथ पार्क का नजारा सामाजिक सद्भाव का गवाह बना। समाज कल्याण विभाग ने 404 बेटियों का सामूहिक विवाह कराया। एक ही मंडप में पुजारी ने शादी के मंत्र पढ़े तो मौलवी ने निकाह कराया। विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 393 बेटियों की शादी हुई है। जुमे को 11 मुस्लिम लड़कियों का निकाह हुआ। जनप्रतिनिधि, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कन्यादान करके विदाई की है।

Recommended