देखिए देश दुनिया की बड़ी खबरें | नमस्ते भारत | Delhi Weather | Agneepath Scheme

  • 2 years ago
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शुक्रवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और जमकर बारिश हो रही है. इसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया है. साथ ही गर्मी से बड़ी राहत मिली है. आरडब्ल्यूएफसी ने दिल्ली-एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) में अगले दो घंटों में बारिश का अनुमान लगाया है.

भारत सरकार के इरादे और मकसद नौजवानों के लिए भले ही नेक हो लेकिन सरकार की नई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) युवाओं को रास नहीं आ रही है. बिहार (Bihar) से लेकर राजस्थान (Rajasthan) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से लेकर हरियाणा (Haryana) तक हजारों युवा सड़कों पर उतर आए हैं.

सड़क पर उतरे छात्रों का गुस्सा कम करने के लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ भर्ती योजना में बड़ा संशोधन किया है. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती की अधिकतम आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दी गई है. हलांकि ऊपरी उम्र सीमा में छूट सिर्फ 2022 की भर्ती प्रक्रिया में लागू होगी. बता दें, अग्निपथ भर्ती योजना के तहत भर्ती की न्यूनतम उम्र साढ़े 17 साल और अधिकतम आयु 21 साल है.

Recommended