Rewari Anganwadi Center| आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दी कीड़े लगी मूंगफली,3 बच्चे बीमार

  • 2 years ago
#Rewari #AnganwadiCenter #BugsinGroundnut
Rewari में एक Anganwadi Center पर छोटे बच्चों को Bugs in groundnut बांट दी गई। इससे खाने से 3 Child बीमार पड़ गए। इन बच्चों को गांव में ही दवा दिलाकर मामला दबाने का प्रयास किया गया। हालांकि ग्रामीणों ने शनिवार को जिला सचिवालय पहुंचकर डीसी से आंगनबाड़ी सेंटर संचालिका की शिकायत कर दी। रेवाड़ी जिला सचिवालय पहुंची टहना दीपालपुर गांव की अंजली, पूनम और अन्य लोगों ने बताया कि उनके गांव में बने आंगनबाड़ी सेंटर पर 8 महीने से राशन नहीं दिया गया।