Citroen C3 SUV इंजन व आकार जानकारी | वैरिएंट, फीचर्स जानकारी #AutoNews

  • 2 years ago
फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen भारतीय बाजार में अपनी दूसरी कार Citroen C3 को जल्द ही बाजार में उतारने वाली है। कंपनी हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि इस कार को जुलाई माह के मध्य में बाजार में उतारा जाएगा। अब नई Citroen C3 के इंजन विकल्प और आकार को लेकर जानकारी सामने आ रही है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इसे कुल दो वेरिएंट्स में उतारा जा सकता है।

यहां पढ़े: https://hindi.drivespark.com/four-wheelers/2022/citroen-c3-engine-option-and-dimension-expected-launch-in-mid-july-details-021811.html

#CitroenC3 #CarNews