ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों को IRCTC ने दी खुशखबरी, अब इतने टिकट कर सकेंगे बुक

  • 2 years ago
रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है.... इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने ऑनलाइन टिकट बुक (Book Tickets Online) करने की लिमिट को बढ़ाने की घोषणा की है.... इंडियन रेलवे केटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) यानी IRCTC की वेबसाइट (Website) और ऐप (App) के जरिए बुक (Book) होने वाले रेल टिकट (Railway Ticket) की संख्या को बढ़ा दिया गया है.... इसका मतलब है कि अब ऑनलाइन (Online) पहले की तुलना में एक आईडी (ID) से ज्यादा टिकट बुक हो सकेगी.... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट (Report) में क्या होंगे इसके नियम

Recommended