सतना, 6 जून: एक बार पुनः सतना भीषण गर्मी की चपेट में है। नौतपा के बाद दिन तवे से तप रहे और हीटवेव वालों से लोग हलाकान है। लोगों को उम्मीद थी कि 2 जून को नौतपा की विदाई के साथ ही गर्मी से जनमानस को राहत मिलेगी लेकिन यह थम ख्वाहिश ही साबित हुई और मौसम का पारा एक बार पुनः बढ़ गया है। मौसम केंद्र रविवार को सतना में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया है।
Category
🗞
News