Singer KK ने Last Call इस शख्स को किया,आखिरी बार की थी ये बात | Boldsky #Entertainment

  • 2 years ago
The doctor also told that KK was on antacids for some time. He must have started taking antacids due to complaints of pain. He may have thought that he had some digestive problems, but in reality he had heart blockage. The IPS officer said that when I talked to his wife, she told me that KK's call had come. He had said that he was having some pain in his shoulders and hands. The police have recovered several antacid leaves from KK's hotel room.

डॉक्टर ने यह भी बताया कि केके पिछले कुछ समय से एंटासिड्स पर थे. दर्द की शिकायत होने के चलते उन्होंने एंटासिड्स लेनी शुरू की होगी. उन्हें लगा होगा कि उन्हें कुछ डायजेस्टिव समस्याएं हैं, लेकिन असल में उन्हें हार्ट ब्लॉकेज थी. आईपीएस ऑफिसर ने कहा कि मैंने उनकी पत्नी से बात की तो उन्होंने मुझे कहा कि केके का फोन आया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें कंधों और हाथ में कुछ दर्द हो रहा है. पुलिस को केके के होटल के कमरे से कई सारे एंटासिड्स के पत्ते बरामद हुए हैं.

#Singerkk #Lastcall