इंदिरा गांधी ने कहा- 'रूसी प्रमुख को दे दो अपनी घड़ी', इंद्र कुमार गुजराल ने किया इनकार

  • 2 years ago
Siyasi Kissa Indira Gandhi and I K Gujral: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को आज भी कांग्रेस (Congress) के नेता आयरन लेडी (Iron lady) कहते हैं। मगर जिस दौर में देश की सत्ता इंदिरा के पास थी, उस दौर में भी उन्हें इंकार करने वाले नेता मौजूद थे। सियासी किस्सा में आज हम ऐसे ही एक नेता इंद्र कुमार गुजराल (Indra Kumar Gujral) की बात कर रहे हैं जो आगे चलकर भारत के प्रधानमंत्री भी बने। इंदिरा कैबिनेट में मंत्री रहते हुए और उससे पहले भी आई.के.गुजराल (I K Gujral) ने कई मौकों पर पीएम गांधी को ना बोला। एक बार तो तत्कालिन सोवियत संघ (USSR- Russia) के प्रमुख लियोनिड ब्रेझनेव (Leonid Brezhnev) के सामने भी...

Recommended