बड़वानी: गौरव दिवस पर निकली यात्रा, SP के डांस पर मंत्री-सांसद ने किया कदमताल

  • 2 years ago
Barwani. जिले के स्थापना दिवस (Foundation Day) पर निकाली जा रही गौरव यात्रा (Gaurav Yatra) में सांसद-मंत्री (MP-Minister) और एसपी-कलेक्टर (SP-Collector) ने समां बांध दिया...यात्रा में नेताओं और अफसरों (leaders and officers) के बीच जुगलबंदी देखने मिली...ढोल ताशों की थाप पर खरगोन (Khargone) सांसद गजेंद्र पटेल (MP Gajendra Patel) और प्रदेश के पशुपालन मंत्री विधायक प्रेमसिंह चौहान (Animal Husbandry Minister MLA Premsinh Chauhan) ने जमकर डांस (Dance) किया... इस डांस में एसपी-कलेक्टर ने भी कदमताल की... आयोजन में राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी (Rajya Sabha MP Sumersinh Solanki) भी शामिल हुए....