Taj Mahal : पीएन ओक की किताब के बाद से ताजमहल के तेजोमहालय होने की चर्चा

  • 2 years ago
Taj Mahal : पीएन ओक की किताब के बाद से ताजमहल के तेजोमहालय होने की चर्चा
#TejoMahalay #TajMahalTheTrueStory #TajMahalBook
ताजमहल शाहजहां की तीसरी बेगम मुमताज महल का मकबरा है। मुमताज के गुज़र जाने के बाद उनकी याद में शाहजहां ने ताजमहल बनवाया था। कहा जाता है कि मुमताज़ महल ने मरते वक्त मकबरा बनाए जाने की ख्वाहिश जताई थी जसके बाद शाहजहां ने ताजमहन बनावाया। ताजमहल को सफेद संगमरमर से बनवाया गया है। इसके चार कोनों में चार मीनारे हैं। शाहजहां ने इस अद्भूत कला-कृति को बनवाने के लिए बगदाद और तुर्की से कारीगर बुलवाए थे। माना जाता है कि ताजमहल बनाने के लिए बगदाद से एक ऐसा शानदार कारीगर भी बुलवाया गया था, जो पत्थर पर घुमावदार अक्षरों को तराश सकता था।

Recommended