कच्चा सरसों का तेल पीने से क्या होता है ? । कच्चा सरसों तेल पीना सही या गलत । Boldsky

  • 2 years ago
Mustard oil, a treasure of health found in almost every kitchen, not only makes the food tasty, but it is also very beneficial in terms of health. This oil, mostly used in North India, is used in many things besides food. This hot oil is also used in cultural and religious activities. Being antibacterial, mustard oil also has medicinal properties. In the olden days, children were also massaged with it to protect them from infection. Not only this, from children to elders used to put it regularly in the nose, ears and navel when there was a cold. Today we will tell you what happens if you drink raw mustard oil

लगभग हर रसोई में पाया जाने वाला सेहत का खज़ाना सरसों का तेल न सिर्फ खाने को स्वादिष्ट बनाता है बल्कि यह सेहत के मामले में भी बहुत फायदेमंद है. ज्‍यादातर उत्तर भारत में इस्तेमाल होने वाले इस तेल को खाने के अलावा भी कई चीजों में प्रयोग किया जाता है. गर्म तासीर वाले इस तेल को सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों में भी इस्तेमाल किया जाता है. जीवाणुरोधी होने की वजह से सरसों के तेल में औषधीय गुण भी भरपूर हैं. पुराने जमाने में बच्‍चों को संक्रमण से बचाने के लिए इससे मालिश भी की जाती थी. यही नहीं, सर्दी जुकाम होने पर बच्‍चों से लेकर बड़े तक नाक, कान और नाभी में इसे नियमित रूप से डालते थे. आज हम आपको बताएंगे की अगर आप कच्चा सरसों का तेल पीते है तो क्या होता है ?

#MustardOil

Recommended