India News: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नीतीश से सतर्क भाजपा | BJP | President Electionv

  • 2 years ago

#BJP #PresidentElection2022 #CMNitishKumar
जुलाई में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रुख से आशंकित भाजपा प्लान बी पर काम कर रही है। जनता दल यूनाइटेड (जदयू )के समर्थन न देने की स्थिति में पार्टी हर हाल में बीजू जनता दल ( बीजेडी) और वाईएसआर कांग्रेस का समर्थन हासिल करने में जुट गई है। वैसे अगर नीतीश राजग के साथ रहे तो भाजपा बीजेडी या वाईएसआर कांग्रेस में से किसी एक के समर्थन के सहारे अपने मनपसंद व्यक्ति को राष्ट्रपति बनाने में सफल हो जाएगी।

Recommended